A BBC Report On Growing Concern About Unnecessary Hysterectomies In Telangana

3 फरवरी 2018

महज़ 24 की उम्र और लक्ष्मी की बच्चेदानी उसके जिस्म से काटकर निकाल दी गई.

लक्ष्मी को ‘साल भर से माहवारी के दौरान ख़ून का ज़्यादा रिसाव होता था’. इसके इलाज के लिए वो एक डॉक्टर के पास गई जिसने उससे कहा कि उसमें ‘कैंसर के लक्ष्ण मौजूद हैं’ और उसे ‘ऑपरेशन करवाना पड़ेगा वरना वो मर जाएगी.’

गद्दा अनुषा को भी कैंसर का भय दिखाया गया. आदिवासी पतलोम शांति से कहा गया कि उनके पेट में गढ्ढा बन रहा है. कुछ को तो सीधे ये कहा गया कि ऑपरेशन नहीं करवाओगी तो मर जाओगी.

तेलंगाना के कई इलाक़ों में तो अगर ये पूछें कि किसके-किसके बच्चेदानी का आपरेशन हुआ है तो ज़्यादातर औरतें ये कहते हुए हाथ उठा देती हैं – मेरा, मेरा, मेरा.

लक्ष्मी और उन सभी को बच्चेदानी के आपरेशन की सलाह प्राइवेट डॉक्टरों से मिली थी और उनका ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पतालों में ही हुआ. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ बच्चेदानी के तक़रीबन 67 फ़ीसद आपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में किये जा रहे हैं.

क्यों किये जाते हैं?

इन ऑपरेशनों का, जिन्हें सामाजिक कार्यकर्ता ‘ग़ैर-ज़रूरी क़रार देते हैं. वो कहते हैं “इनका मक़सद है मरीज़ों से मोटी फ़ीस वसूल करना.”

बच्चेदानी के ऑपरेशन में तेलंगाना सबसे आगे!

मरीज़ या उसके परिवार वाले इन ऑपरेशनों के लिए सीधे अपनी जेब से पैसा भर रहे हैं. काफ़ी मामले वैसे होते हैं जिसमें ग़रीब जनता को सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ़्त अस्पताल की सेवा मुहैया होती है.

सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कहते हैं, ये एक ऐसा घोटाला है “जिसमें डॉक्टर, क्वैक्स, आरएमपीज़, डायगनोस्टिक सेंटर्स सभी शामिल हैं.”

कौड़ीपल्ली में हम उस अस्पताल में गए जिसका नाम कुछ दूसरे नामों के साथ बच्चेदानी निकालने के ऑपरेशन के सिलसिले में बार-बार आ रहा था.

इतने ज़्यादा बच्चेदानी के ऑपरेशन और वो भी इतनी कम उम्र के औरतों के क्यों? ये सवाल पूछे जाने पर उस नर्सिंग अस्पताल के मालिक ‘डा.’ प्रभाकर हमारे सवाल का मुश्किल से ही जवाब दे पाये.

हां उन्होंने ये ज़रूर कहा कि “इन ऑपरेशनों के लिए हैदराबाद से डॉक्टर आते हैं”.

प्रभाकर आयुर्वेद के चिकित्सक हैं लेकिन उनका पीरा नर्सिंग होम शहर में मौजूद है.

बच्चेदानी का ऑपरेशन करवा चुकी महिलाएं
देवनपल्ली गांव में हमें मिलने वाली हर औरत ने कहा कि उनका बच्चेदानी का ऑपरेशन हो चुका है

न रसीद, न रिपोर्ट्स

रमम्मा को तो बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद तक़रीबन 45 दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ा.

एक छोटे से टीले पर मौजूद कन्नारम गांव के अपने घर में बैठी वो हमें बताती हैं कि पहली बार के बाद “फिर से ऑपरेशन हुआ लेकिन फिर भी इंफेक्शन को जाने में 45 दिन लग गये.”

वो कहती हैं, “सर्जरी में बहुत सारे पैसे ख़र्च हुए, सब उनके पति ने दिए.”

लेकिन रमम्मा के पति सत्या के पास न तो किसी भी टेस्ट की कॉपी है, न ही डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए दिए गए फ़ीस की रसीद. वो कहते हैं, “हमको डा. ….. पर यक़ीन है”, उन्हें वो सालों से जानते हैं.

कुछ यही हाल है ज़्यादादर उन सभी लोगों को जिनका इतना बड़ा ऑपरेशन कर दिया गया लेकिन उनके पास तो न तो दी गई फ़ीस की रसीद है, कुछ के पास तो डॉयगनोस्टिक सेंटर्स की रिपोर्ट्स तक नहीं हैं.

निज़ामाबाद के सरायपल्ली सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रही जेएस राजेश्वरी कहती हैं, “इन अस्पतालों में प्रशिक्षित चिकत्सक मौजूद नहीं होते हैं, पहले तो वो पेशेंट को बताते हैं कि यहां से दूसरे डाक्टर आएंगे, वहां से आएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता. एक प्रशिक्षित सर्जन आ भी गई तो क्या, न एनेस्थिसिया के लिए टेक्नीशियन न ऑपरेशन के बाद की देखभाल की साफ-सुथरी सेवा.”

राजेश्वरी इस अस्पताल में हेल्थ असिस्टेंट हैं और बताती हैं कि गांव की बहुत सारी ऐसी महिलाओं से उनका पाला पड़ता है जो बच्चेदानी के ऑपरेशन करवा चुकी हैं.

अस्पताल
ऐसे अस्पतालों में हो रहे हैं इस तरह के ऑपरेशन

अधिक ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में

तेलंगाना के सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना – आरोग्यश्री, के पूर्व कार्यकारी अधिकारी डा. गोपाल राव कहते हैं, “बच्चेदानी के इतने ऑपरेशनों का मामला सरकार की निगाह में है, और महिला रोग चिकत्सक भी सामने आ रही हैं, इसे लेकर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है.”

हालांकि डा. राव सामाजिक कार्यकर्ताओं के उस आरोप से इंकार करते हैं कि सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना इन कथित ग़ैर-ज़रूरी ऑपरेशनों के पीछे है, क्योंकि उनके मुताबिक़ “आरोग्यश्री में जिन अस्पतालों को शामिल किया गया उसकी पूरी जांच-परख” की गई थी.

लेकिन ये भी सच है कि बच्चेदानी के दो तिहाई ऑपरेशन, ख़ुद भारत सरकार के आंकड़े के मुताबिक़, प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे हैं.

साथ ही, भारत सरकार के ताज़ा स्वास्थ सर्वे के मुताबिक़ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बच्चेदानी के ऑपरेशन का प्रतिशत 8.9 और 7.7 फ़ीसद है. जबकि देश में इसका सामान्य प्रतिशत 3.2 है.

औरतों का जिस्म काटकर पैसा कमाने का ये धंधा महज़ तेलंगाना और आंध प्रदेश तक ही सीमित नहीं बल्कि बिहार, गुजरात और दूसरे कई सूबे इसके जाल में आ चुके हैं. बिहार, गुजरात में भी ये आंकड़ा चिंताजनक स्थिति को पहुंच चुका है.

जागरुकता अभियान
बच्चेदानी के ऑपरेशन के ख़िलाफ़ जागरुकता अभियान

स्वास्थ्य पर असर

माहवारी ख़त्म होने के उम्र के पहले किए जा रहे इन आपरेशनों की इन ग़रीब महिलाओं को भारी क़ीमत चुकानी पड़ रही है.

लक्ष्मी अगर 10 क़दम भी चलती है तो दर्द होने लगता है, सांस उखड़ जाती है. वो कहती हैं, “पिछले माह भर से मुझे बहुत दर्द है. मैं न खड़ी हो सकती हूं, न ही बैठ सकती हूं.”

कुछ सालों पहले ऐसे ही हुए ऑपरेशन के बाद से शबाना को “लगातार डाक्टरों के चक्कर लगाने पर रहे हैं, जिसपर लाखों शायद ख़र्च हो चुके हैं.”

उदास होकर वो कहती है, “शौहर कहते हैं तुम पर ही पैसे फूंकता रहूं या कुछ और भी करूं ज़िंदगी में.”

स्त्री रोग विशेषज्ञ लक्ष्मी रत्ना मेनोपौज़ल सोसाईटी की हैदराबाद में सेक्रेटरी रह चुकी हैं. वो कहती हैं, “क्योंकि बेसिक हार्मोन ओवरीज़ में तैयार होता है तो माहवारी ख़त्म होने की उम्र के पहले बच्चेदानी निकालने से उस हार्मोन की कमी हो जाती है. जिससे मिहला की हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं और दूसरे तरह के असर भी होते हैं.”

वो कहती हैं कि एक महिला में माहवारी ख़त्म होने के उम्र 51 से 52 साल होती है.

लक्ष्मी
लक्ष्मी कहती है कि वो घर का मामूली काम तक नहीं कर पाती और डाक्टरों के यहां का चक्कर तो चलता ही रहता है

भारत भूषण कहते हैं, “इन ग़ैर-ज़रूरी ऑपरेशनों का एक नुक़सान इन ग़रीब महिलाओं के लिए उनके लिए भविष्य में किसी तरह के काम करने के लिए सक्षम न रह पाना भी है.”

वो कहते हैं, “ग़रीब परिवारों में मर्द और औरत दोनों काम करते हैं फिर घर की गाड़ी किसी तरह खिंच पाती है लेकिन इन ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति की कमाई बंद हो जाती है तो परिवार की आर्थिक रूप से कमर टूट जाती है.”

भूषण के मुताबिक़ ये तब होता है जब आर्थिक रूप से कमज़ोर ये ग़रीब लोग पहले ही पत्नी या बेटी – जिसका भी ऑपरेशन हो रहा है, उसे बचाने के लिए क़र्ज़ लेकर, ज़मीन बेच या गिरवी रख पैसे उगाहने को मजबूर होते हैं.

मगर आंकड़ों से परे कमाई के लालच में किए गए इन अंधाधूंध ऑपरेशनों का सबसे दुखद पहलू ये है कि इनमें से कई कम उम्र औरतें जीवन में कभी मां नहीं बन सकेंगी.

बीबीसी न्यूज़ मेकर्स

 

Peer refereed Conferences

Abstracts last date 15 September 2018

 

Positive Thoughts, Positive Impacts and Positive Social Work: The wherewithal of hope?

 

Conference for Social Work, Human Services and interdisciplinary academics and practitioners

 

10-12 December, 2018, Kathmandu, Nepal

 

Abstracts last date 15 September 2018

mail to- bisbp2018@yahoo.mail.com

 

Peer refereed Conferences 

10-12 December, 2018, Kathmandu, Nepal

Positive Thoughts, Positive Impacts and Positive Social Work: The wherewithal of hope?
Conference for Social Work, Human Services and interdisciplinary academics and practitioners

Thoughts, Processes and Responses for a demanding Society
Conference of Business Management, Commerce, Science, Public Health, Technology and Social Sciences academics and practitioners.
http://www.strengthsbasedpractice.com.au/

40046296_1068106283362383_5331907211687886848_n

 

City streets home for over 10k kids

Preeti Biswas,TNN | Jul 18, 2015

Poverty, Displacement Causing Many Children To Lead Vulnerable Lives, Reveals Report

HYDERABAD: The city of pearls has now got the dubious distinction of becoming a hub for migrant children living and working on the streets, making them increasingly vulnerable to a variety of risks.

There are an estimated 10,120 street children in the city, a report by Save the Children and Price Waterhouse Coopers revealed on Friday .Titled ‘Forgotten voices: The world of urban children in India’, the report also elaborated that 1,784 of the children begged on the streets, 4,593 were found working and 3,743 belonged to families dwelling on the streets.

Apart from Hyderabad, the survey was conducted in Kolkata, Bhubaneshwar and Jaipur as well. The number of street children in Kolkata was found to be double at 20,030.However, in Jaipur and Bhubaneshwar, the numbers were comparatively lesser at 4,469 and 3,533 respectively . The proportion of boys was highest in Jaipur at 80.7 per cent, while the proportion of girls was highest in Bhubaneswar at 39.2 per cent.

The survey , conducted in 2013-14, cited several reasons for homelessness. In Hyderabad, almost 37.4% children cited mobility of the entire family as the key reason for landing up on the streets. Similarly, 13.7% came in search of jobs and another 13.7% due to poverty and hunger.

“The traditional occupation of agriculture is not considered too profitable these days. The capital city provides more economic and livelihood opportunities as compared to rural hinterlands. Therefore, the landless poor migrate to these cities in search of livelihood opportunities,” said Devendra Tak, national manager for media and communication at Save the Children.

The study also found that many migrants arrive in the city due to displacement and lack of slum rehabilitation plans by the government.Standing testimony to this is the fact that almost 47.9% children in the city live in the open. Incidentally , many children also land up at railway stations for shelter and income.

“If I do not work, it will be hard for my family back home in Bihar to survive. My father is dead and my mother cannot raise my six siblings alone,” a 16-year-old at Secunderabad railway station was quoted in the report.

The lack of protection for street children has been captured starkly , as 39.8% faced threat at their sleeping place at night and 40.3% faced it at their workplace. “This boy who grew up with me tried to rape me while I was sleeping.He is a nice boy but was under the influence of alcohol. The police took him and thrashed him so hard he was unable to walk for a week,” quoted a 17-year-old-girl in Patancheru in the report.

If this was not enough, almost 37.4% street children in the city confessed to have had threat to lifelimbs. However, in Bhubaneshwar and in Jaipur, the threat was higher at 54.3% and 50.3% respectively. Almost 39.3% of street children in Kolkata were harassed by cops.

Hoping that the governments address this issue, Deepak Kapoor, PwC India chairman, stated, “These children are important stakeholders in the country’s development and the issues they face call for urgent attention from authorities.”

http://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/City-streets-home-for-over-10k-kids/articleshow/48120845.cms

Raichur girl found in Mumbai

Project Hopeline – helping missing children reach their families

raichur girl found in Mumbai

Organisation restoring missing children

Project Hopeline – helping missing children reach their families

chandrudu vennela

Group reuniting missing children with their families

Project Hopeline – helping missing children reach their homes

chirunaam dorikindi

Operation Muskaan sends 45 street children to school

While the police at Siddipet were busy making arrangements Haritha Haram programme on July 4, the police at the district headquarters were involved in a totally different activity.

They were conducting ‘Operation Muskaan,’ an initiative by the Union Government to rescue street children, at Marx Nagar and Narayana Reddy Nagar.  Continue reading

Private hospital in Medak raided

The hospital was conducting operations without proper facilities

A private hospital has been raided by the district administration for conducting operations without proper facilities at Kowdipally mandal of Medak district here.

Residents of Sheri tanda in Kowdipally mandal explaining their problems.- PHOTO: MOHD. ARIF

Residents of Sheri tanda in Kowdipally mandal explaining their problems.- PHOTO: MOHD. ARIF

According to district medical and health officer (DM&HO) C. Ranga Reddy, a complaint was lodged with the police to register a criminal case against Mamata Hospital at Kowdipally for conducting surgeries without proper facilities. The issue came to light following reports that as many as 16 persons of Sheri tanda under Muhammadnagar gram panchayat limits in Kowdipally were reportedly operated upon for appendix removal in the past one-and-a-half years. Twelve of them are below 16 years. In one case, there were four members from one family.

Dr. Reddy said a team would be sent to the tanda to conduct a study on the health problem.

The common complaint from those who were operated upon, included pain on the right side below the abdomen, vomiting sensation, fever and painful urination among others. The residents of the tanda did not know the reason why so many of them were affected and operated upon for the same health problem. Those who were operated in private hospitals were forced to pay about Rs. 16,000 whereas those who underwent operations in government hospitals spent Rs. 4,000 each.

Dr. M. Sudhakar of Mamata Nursing Home at Kowdipally, where a large number of operations were reportedly carried out, said that he was not sure about reasons forcing the patients to undergo operations.

“We have no facility of scanning and other required tests here. An expert from city comes here and conducts operations. I am not authorised to conduct operations as I am a BAMS,” Dr. Sudhakar told The Hindu . Four persons from A. Pandu’s family underwent operations in the recent past.

M.S. Chandra, president of CARPED, an NGO working in Medak, said that they never came across such a large number of operations in one tanda.

http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/private-hospital-in-medak-raided/article4710040.ece

Cops Stop Child Marriage

Challenges of Child Marriages – response of Civil Society

Nov 28, 2013

In another instance of a minor girl being married off in Medak district, timely intervention of officials saved a 13­year old girl from getting married

After receiving an alert from one of the girl’s friends, Hutnoor mandal sub­inspector Bharath Kumar arrived at the spot and told the family members to stop the marriage.

http://www.newindianexpress.com/states/andhra_pradesh/Cops-Stop-Child-Marriage/2013/11/28/article1915686.ece?service=print